इंडियन बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी आग, मची अफरा-तफरी

इंडियन बैंक में लगी आग
आग बुझाते फारय ब्रिगेड कर्मी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखनऊ में इंडियन बैंक की मुख्य शाखा में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी पूरा बैंक ग्राहकों से भरा हुआ था। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हजरतगंज चौराहे पर इंडियन बैंक के पिछले हिस्से पर द्वितीय तल से आग की लपटें और धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे बैंक में मौजूद लोगों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

कर्मचारियों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग को बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। वहीं बिल्डिंग में आग लगने के साथ ही बैंक परिसर में लगा ट्रांसफार्मर भी जलने लगा।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के फन मॉल के पास रोडवेज की चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

सूचना पर सीएफओ विजय कुमार सिंह, हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत व अन्य दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पॉवर कट करके किसी तरह आग पर काबू पाया। आशंका है कि बिजली की ओवरलोडिंग से आग लगी थी।

सीएफओ ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। संभवत: आग शार्टसर्किट से लगी है। बाहर लगा ट्रांसफार्मर भी जल रहा था।

यह भी पढ़ें- अलीगंज की कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, दो झुलसे, डेढ़ दर्जन से ज्यादा झोपड़ी-दुकानें जलकर राख