अब 18 साल से ऊपर वालों को भी लगेगी बूस्टर डोज, इस दिन से शुरू होगा वैक्सीनेशन

बूस्टर डोज
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में एक तरफ जहां कोरोना के केसों में कमी आ रही है। इस बीच कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब 18 साल से ऊपर वाले लोगों को भी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज लगाने का यह अभियान इसी रविवार से शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और उन्होंने दूसरी खुराक लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।

बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्‍लस एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा। साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी। इससे पहले स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक दी जा रही थी।

देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 185,38 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 1260 मामले आए सामने, WHO ने नए वैरिएंट को लेकर जताई चिंता

बता दें कि देश में 15 साल से ज्यादा उम्र की आबादी में से लगभग 96 फीसदी को कम से कम एक वैक्सीन लग चुकी है, जबकि लगभग 83 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ले ली है। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है।

भारत में बीते एक दिन में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमणों के  1,109 नए मामले पाए गए हैं। इसके बाद कुल मामलों की कुल संख्या 4,30,33,067 हो गई, जबकि सक्रिय मामले और गिरकर 11,492 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 43 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है।

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन का बदला नियम, जानें कितनी आसान हुई प्रक्रिया