मजदूरों के लिए हजार बसें चलाने की प्रियंका ने मांगी CM योगी से अनुमति, “कहा कांग्रेस उठाएगी पूरा खर्च, राष्‍ट्रनिर्माताओं को ऐसे ही नहीं जा सकता छोड़ा”

प्रियंका गांधी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संकट व लॉकडाउन के बीच मजदूरों के साथ हो रहे हादसे को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मजदूरों के लिए एक हजार बसें चलाने की अनुमति मांगी है। मजदूरों की सड़क हादसों में मौत होने का जिक्र करते हुए कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने अपने पत्र में कहा है कि राष्‍ट्रनिर्माताओं का ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता है। साथ ही इन बसों को चलाने में आने वाले पूरे खर्च को कांग्रेस उठाएगी।

प्रियंका गांधी का सीएम के नाम लिखे पत्र को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा।

यह भी पढ़ें- औरैया हादसे में 24 मजदूरों की मौत को कांग्रेस ने बताया हत्‍या, लल्‍लू ने मुख्‍यमंत्री योगी से मांगा इस्‍तीफा

अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने कहा कि लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के मजदूर देश के कोने-कोने से पलायन कर वापस लौट रहे हैं। लगातार सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद पैदल आ रहे इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं प्रदेश में अब तक करीब 65 मजदूरों की अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है, जो कि सूबे में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या से भी अधिक है।

यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

वहीं प्रियंका ने योगी सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि पलायन करते हुए, बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाने हुए 500 बसें गाजियाबाद के गाजीपुर बार्डर, और 500 बसें नोएडा बार्डर से चलाना चाहती है। इसका पूरा खर्चा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वहन करेगी। महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए हम 1000 बसों को चलाने की आपसे अनुमति चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- UP में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत बस ड्राइवर ने पैदल घर जा रहे मजदूरों को रौंदा, छह की मौत, चार घायल

योगी को लिखे गए लेटर में कांग्रेस महास‍चिव ने यह भी कहा है कि राष्ट्रनिर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता है। कांग्रेस इनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी के कार्यालय लेटर लेकर गए प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आरके चौधरी और श्याम किशोर शुक्ला भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- औरैया में 24 मजदूरों की मौत पर प्रियंका का सरकार से सवाल, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए आखिर क्‍यों नहीं चला रहें बसें