अखिलेश ने ट्रेन से वापस लाए जा रहे मजदूरों से टिकट का पैसा लेने को बताया शर्मनाक, PM केयर फंड पर भी उठाए सवाल

टिकट का पैसा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के बीच रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही आज अखिलेश यादव ने मजदूरों को घर भेजने के लिए ट्रेन का किराया लेने व पीएम केयर फंड में पैसे लेने और देशभर में हेलिकॉप्‍टर से डॉक्‍टरों व मेडिकल स्‍टाफ पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विट कर भाजपा सराकर पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदू से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है। आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ। विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।

यह भी पढ़ें- #COVID-19: अखिलेश की सरकार को सलाह, डराकर नहीं लोगों को विश्‍वास में लेकर बढ़ें

इसके अलावा अपने एक अन्‍य ट्वीट में यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने मोदी सराकर पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो पीएम केयर फंड में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में सौ रुपये वसूलने की खबर है।

इतना ही नहीं अपने एक और ट्वीट में सपा सुप्रीमो ने एक मीडिया रिपोर्ट को पोस्‍ट करते हुए भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर पदेश के विभिन्न कवारेंटाइन सेंटर्स से बद-इंतजामी की खबरें आ रही है। कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?

यह भी पढ़ें- कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में वायुसेना ने KGMU के डॉक्‍टर व मेडिकल स्‍टाफ पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल