बोले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, ठीक होने वालों की संख्‍या साबित कर रही कोरोना रोकने की रणनीति सफल

कोरोना रोकने की रणनीति

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों के ठीक होने की बढ़ती दर और इलाजरत मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी साबित करती है कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में कोविड-19 पर रोक लगाने की रणनीति सफल है।

यह बातें बुधवार को मध्य प्रदेश के रीवा में एक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के डिजिटल उद्घाटन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कही। हर्षवर्धन ने कहा कि जांच की क्षमता को सफल तरीके से बढ़ाया गया है और कुल जांच की संख्या के मामले में देश ने आठ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- भारत में मिलें कोरोना के 72 हजार नए संक्रमित, 986 की मौत, कुल संख्‍या पहुंची साढ़े 67 लाख के पार

हर्षवर्धन ने कहा ‘‘पिछले करीब नौ महीने से भारत संक्रमण की बीमारी से अनवरत लड़ रहा। भारत में ठीक होने की लगातार बढ़ती दर और इलाजरत मामलों की संख्या में लगातार आ रही कमी से साबित होता है कि केंद्र के नेतृत्व में कोविड-19 पर रोक लगाने की रणनीति सफल है।’’

यह भी पढ़ें- #Unlock5: गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, खुलेगे सिनेमा हॉल-मल्‍टीप्‍लैक्‍स, जानें स्‍कूल-कॉलेज को लेकर क्‍या है निर्देश

हमने अपनी जांच क्षमता सफलतापूर्वक बढ़ाई है जो कुल जांच के लिहाज से आठ करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।’’ उन्होंने कहा कि जनवरी में एक प्रयोगशाला थी जो अब पूरे देश में 1889 हो गयी हैं।

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा उपचार और कोविड-19 के टीका के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रगति पर मुझे विश्‍वास है और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जल्द ही भारत और अधिक सफलता हासिल करेगा।’’

यह भी पढ़ें- कोरोना काल के बावजूद पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस बार योगी सरकार के खजाने में आया 890 करोड़ का अधिक कर, वित्‍त मंत्री ने बताया लेखा-जोखा