बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी जारी की 21 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

आरयू वेब टीम। भाजपा और जदयू के बाद बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने भी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आठ अक्टूबर को खत्म हो जाएगी।

इससे पहले बुधवार को ही जदयू ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। वहीं कांग्रेस के सहयोगी राजद ने भी 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी कि 27 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट, निशानेबाज श्रेयसी को भी मिला टिकट

कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, सुल्तानंगज से लल्लन यादव, अमरपुर से जीतेंद्र सिंह, जमालपुर से डॉ. अजय कुमार सिंह, लखीसराय से अमरीश कुमार, बरबीघा से गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही, बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर, बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव और बक्सर से संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- ऐलान: बिहार विधानसभा चुनाव में BJP 121 तो, JDU लड़ेगी 122 सीटों पर चुनाव, नीतीश होंगे NDA के नेता

इसके अलावा पार्टी ने राजपुर (सुरक्षित) सीट से विश्‍वनाथ राम, चैनपुर से प्रकाश कुमार सिंह, चेनारी (सुरक्षित) से मुरारी प्रसाद गौतम, करगहर से संतोष कुमार मिश्रा, कुटुंबा (सुरक्षित) से राजेश कुमार, औरंगाबाद से आनंद कुमार सिंह, गया शहर से अखौरी ओंकार नाथ, टिकरी से सुमंत कुमार, वजीरगंज से शशि शेखर सिंह, हिसुआ से नीतु कुमारी, वरसैलगंज से सतीश कुमार उर्प मंटन सिंह और सिंकदरा (सुरक्षित) सीट से सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।

कांग्रेस उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

यह भी पढ़ें- बिहार में तीन चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, दस नवंबर को आएंगे नतीजे