कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में वायुसेना ने KGMU के डॉक्‍टर-मेडिकल स्‍टाफ पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

केजीएमयू पर पुष्पवर्षा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) से जंग में अपनी जान जोखिम में डालकर अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सा क्षेत्र के योद्धाओं का देशभर में रविवार को सम्‍मान किया गया। इसी कड़ी में आज भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर ने राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रागंण में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर गुलाब के फूलों की बारिश की। जिससे मेडिकल स्‍टाफ में एक अलग ही उत्‍साह देखने को मिला।

केजीएमयू प्रशासनिक भवन के सामने प्रागंण में विश्वविद्यालय के डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ आदि एकत्रित हुए थे और करीब सवा दस बजे हेलीकाप्टर ने प्रागंण के तीन चक्कर लगाते हुए उन पर गुलाब के फूल बरसाए। वहीं नीचे मैदान में खड़े डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की, जबकि इस सम्‍मान को पाकर कुछ डॉक्टर और नर्सें काफी भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें- KGMU ने शुरू किया कोरोना कंट्रोल रूम, 24 घंटें मिलेगी जानकारी, अवसाद व अन्‍य बिमारियों के लिए भी हेल्‍पलाइन नंबर जारी

वहीं केजीएमयू में तैनात कोरोना योद्धाओं का कहना है कि इतना प्यारा सम्मान देखकर हमारी आंखो में आंसू आ गए। ये एक भावुक और दिल को छू लेने वाला दृश्य है। हम लोग घर परिवार सब कुछ छोड़कर यहां मरीजों के साथ रहते हैं। अधिक से अधिक समय प्रयोगशाला में बिताते है लेकिन आज इस सम्मान से सारी थकान दूर हो गयी और उत्साह कई गुना बढ़ गया।’

केजीएमयू वीसी ने धन्‍यवाद देते हुए कहा…

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एंव कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने पर भारत सरकार, राज्य सरकार एवं विशेष रूप से भारतीय वायुसेना का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक एतिहासिक क्षण है, ऐसा विहंगम दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया।

केजीएमयू पर पुष्पवर्षा
फोटो व वीडियो भी बनाते रहें लोग।

यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्‍टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव

कुलपति ने कहा कि डॉक्‍टरों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस युद्ध में जिस प्रकार से सेवा की जा रही है, वह इस व्यवसाय के प्रति जो सम्मान एवं विश्‍वास समाज से हट गया था वह पुर्न-स्थापित करने का सुअवसर है और इस मौके पर पूरा विश्‍वविद्यालय परिवार हर कसौटी पर खरा उतर रहा है एवं अत्यंत उत्साह के साथ कोरोना संक्रमित  मरीजों की हर प्रकार से सेवा करने में जुटे हुए हैं।

पुष्‍प वर्षा से चौगुना हो गया डॉक्‍टरों का उत्‍साह

साथ ही कुलपति ने आज यह भी कहा कि इस पुष्प वर्षा से चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एंव कर्मचारियों का उत्साह चौगुना हो गया है, और पूरा केजीएमयू परिवार अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी इस युद्व में पहले से अधिक उत्साह के साथ मरीजों को चिकित्सीय सेवा प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- प्‍लाज्‍मा दान करने वाले KGMU के डॉक्‍टर तौसीफ को प्रियंका ने पत्र लिखकर कहीं ये बातें

केजीएमयू पर पुष्पवर्षा
पुष्पवर्षा के दौरान उत्साहित नजर आए मेडिकल स्टाफ।

पुष्‍पवर्षा के दौरान प्रति कुलपति प्रो. जीपी सिंह, कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एस.एन. शंखवार, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, प्रो. अमिता जैन, विभागाध्यक्ष, मेडिसिन, डॉ. वीरेंद्र आतम, विभागाध्यक्ष पीडोडोंटिक्‍स, प्रो. आर.के.चक, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉ. दर्शन बजाज एवं रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुधीर सिंह सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- यूपी में फूटा कोरोना बम, लखनऊ सहित 33 शहरों में मिलें 159 नए संक्रमित, 64 जिलों में अब तक 2,487 पॉजिटिव

केजीएमयू पर पुष्पवर्षा