KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्‍टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव

लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 21 दिनों के लॉकडाउन समाप्‍त होने के करीब एक दिन पहले सोमवार को उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) ने अपना रौद्र रूप एक बार फिर दिखाया है। आज शाम तक राजधानी लखनऊ समेत  यूपी के 11 जिलों में कोरोना वायरस के कुल 75 नए मामले सामने आएं हैं। इस बड़ी संख्‍या के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या यूपी में बढ़कर 558 हो गयी।

अकेले आगरा में ही जहां आज 35 नए मामले सामने आएं हैं, वहीं दो महिलाओं की आज कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। इसके अलावा मुरादाबाद में भी एक व्‍यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। सोमवार को यूपी से तीन मौतों के मामले सामने आने के बाद अब अकेले उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले संक्रमित की संख्‍या बढ़कर आठ हो गयी है।

खास बात यह भी है कि आज अब तक इससे अछूते रहे इटावा और कासगंज में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलें हैं। यूपी के दो नए जिलों में संक्रमितों के मिलने के बाद 41 से बढ़कर यूपी के 43 जिले इस महामारी की चपेट में आ गयें हैं।

दूसरी ओर आज केजीएमयू के डॉक्‍टर व कर्मचारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि करीब दो दिनों से जिसे 64 वर्षीय बुजुर्ग का वह आम मरीजों की तरह उपचार कर रहें हैं, वह भी कोरोना से संक्रमित है। रिपोर्ट में बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर केजीएमयू में अब तक बुजुर्ग मरीज के संपर्क में आए 65 डॉक्‍टर व कर्मचारियों को क्‍वारेंटाइन कर दिया गया है।

सांस व डायबिटिज की शिकायत पर लाया गया था ट्रॉमा सेंटर

केजीएमयू प्रशासन के अनुसार बीती शनिवार की शाम पांच बजे बुजुर्ग को सांस व डायबिटिज की शिकायत पर ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आकास्मिक चिकित्‍सा कक्षा एवं मेडिसिन इमरजेंसी के डॉक्‍टरों ने उनका चेकअप किया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें न्‍यूरोलॉजी विभाग के ट्रायेज क्षेत्र में भर्ती किया गया था। इस दौरान संदेह होने पर बुजुर्ग का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजा गया था। जहां से आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केजीएमयू प्रशासन, डॉक्‍टर व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। संक्रमित बुजुर्ग को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां वेंटीलेटर पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वार्डों को किया गया सेनेटाइज

उपचार के दौरान बुजुर्ग से किसी न किस माध्‍यम से संपर्क में आने वाले कुल 65 डॉक्‍टर व कर्मचारियों को क्‍वारेंटाइन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित की आम मरीजों की तरह उपचार कराने वाले केजीएमयू प्रशासन की मानें तो केजुअल्‍टी वार्ड और मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड को भी सेनेटाइज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से यूपी में पहली मौत, दो महीने से बीमार 25 साल के युवक का आम मरीजों की तरह चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप

दूसरी ओर आज शाम यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया है कि सोमवार को यूपी के 11 जिलों से कुल 75 नए संक्रमित सामने आएं हैं। जिनमें से सबसे ज्‍यादा 35 मामले ताजनगरी आगरा कें हैं। हालांकि आज सुबह ही केजीएमयू की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार उनकी संख्‍या 36 बतायी गयी थी। वहीं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब आगरा में कुल 139 मामले हो गए हैं। वहीं आज चार मामले लखनऊ से मिलने के बाद इनकी संख्‍या बढ़कर 36 हो गयी।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित

इसके अलावा आज नोएडा में चार नए संक्रमितों के मिलने के बाद यहां कोरो‍ना पॉजिटिव की कुल संख्‍या 68 हो गयी। साथ ही आज मेरठ में पांच, बस्‍ती में पांच, आजमगढ़ में दो, फिरोजाबाद में चार, सहारनपुर में 11, मथुरा में एक, कासगंज में तीन और इटावा में एक नया मामला सामने आया है। कासगंज और इटावा में आज पहली बार कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के खतरे को देखते हुए यूपी में कक्षा छह, सात, आठ, नौ व 11वीं के छात्र-छात्राएं अगली क्‍लास में प्रमोट

नीचें देखें यूपी के 43 जिलों में अब तक मिले कितने संक्रमित-

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग के अनुसार सोमवार शाम तक आगरा में सबसे ज्‍यादा 139,

नोएडा में 68,

मेरठ में 56,

सहारनपुर में 39,

लखनऊ में 36,

गाजियाबाद में 27,

फिरोजाबाद में 19,

शामली में 17,

बस्‍ती में 14,

बुलंदशहर में 11,

सीतापुर में दस,

कानपुर शहर व वाराणसी में नौ-नौ,

बागपत व अमरोहा में सात-सात,

यह भी पढ़ें- 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठेंगे मंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक कर योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने को बनाई रणनीति

बरेली, हापुड़, रामपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,

गाजीपुर व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,

लखीमपुर खीरी, जौनपुर, हाथरस व मथुरा में चार-चार,

कासगंज व औरैया में तीन-तीन,

पीलीभीत, मुरादाबाद, हरदोई, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशांबी व बदायूं में दो-दो,

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे

जबकि इटावा, शाहजहांपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज व भदोही में मात्र एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं अब तक इससे संक्रमित 49 लोगों के ठीक हो जाने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी दी गयी है, जबकि पांच लोगों की यूपी में इसके संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री कल सुबह दस बजे करेंगे देश को संबोधित, लॉकडाउन पर कर सकते हैं ऐलान