कोरोना वायरस से यूपी में पहली मौत, दो महीने से बीमार 25 साल के युवक का आम मरीजों की तरह चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आज देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 साल के एक युवक की मौत हो गयी। युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि उसकी मौत के बाद आज केजीएमयू से जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई है।

मामले में सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाली बात यह है कि बस्ती जिले का निवासी युवक करीब दो महीनों से बीमार था और उसकी मौत से कुछ घंटों पहले तक बस्‍ती से लेकर गोरखपुर तक में उसका इलाज आम मरीजों की तरह किया जाता रहा है। संदेह के आधार पर रविवार की रात कोरोना वार्ड में युवक को भर्ती किया गया था और अगले दिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसका नमूना जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था। जहां बुधवार को रिपोर्ट आने पर पता चला कि मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित था।

यह भी पढ़ें- इस महीने किराया मांगने पर मकानमालिक को जाना पड़ेगा जेल, DM ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट आने के बाद अब मृतक का उपचार करने वाले बस्‍ती व गोरखपुर के डॉक्‍टर व अन्‍य मेडिकल स्‍टॉफ के साथ ही मृतक के परिजन व कुछ परीचितों को आनन-फानन में आज आइसोलेशन में भेजा दिया गया है। वहीं युवक के संपर्क में आए अन्‍य लोगों के बारे में पड़ताल की जा रही है। समझा जा रहा है कि युवक के चलते बड़ी संख्‍या में लोगों को एक दूसरे से संक्रमण फैला हो सकता है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि युवक कब, कहां और कैसे कोरोना वायरस की चपेट में आया। फिलहाल उसकी तीन-चार महीने पुरानी कोई ट्रैवेल हिस्‍ट्री भी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: लोहिया व SGPGI के डॉक्‍टर व स्‍टॉफ के लिए पिकेडली समेत लखनऊ के चार होटलों का जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहण

वहीं इस बात के बारे में भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीम पता करने की कोशिश कर रही है कि युवक को दो महीना पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमण हुआ था या फिर दो महीना पहले बीमार होने के बाद किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आने के चलते हुआ था।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: मजदूरों के पलायन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिए सीमा सील करने के निर्देश

सबसे कम उम्र का बताया जा रहा मृतक

वहीं युवक न सिर्फ कोरोना वायरस से यूपी में जान गंवाना वाला पहला व्‍यक्ति है, बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि अब तक कोरोना वायरस के चलते भारत में जान गंवाने वाले 38 लोगों में भी उसकी उम्र सबसे कम थी।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित

परिजनों के अनुसार बस्‍ती निवासी 25 वर्षीय युवक परचून की दुकान चलाता था। करीब‍ दो महीने से उसकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी। इस दौरान मोहल्‍ले के ही दो डॉक्‍टरों ने उसका उपचार भी किया था।  तबीयत में सुधार न होने पर उन्‍हीं में से एक डॉक्‍टर ने उसे बस्‍ती जिला अस्‍पताल भेजा।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 15 नए संक्रमित भी आए सामने

जिला अस्‍पताल में युवक की हालत और बिगड़ने पर बीते रविवार की सुबह ही उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां सबसे पहले युवक को ट्रामा सेंटर में देखा गया। जिसके बाद मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 भेज दिया गया। देर रात और ज्‍यादा हालत बिगड़ने व मरीज के लक्षणों को देखते हुए डॉक्‍टरों ने रविवार की रात उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कराया। जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या पहुंची सौ के पार, तीन जनपदों में मिले सात नए पॉजिटिव