उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 15 नए संक्रमित भी आए सामने

यूपी मे कोरोना

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के चलते बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आए युवक की मौत के मामले पर लोग अभी चिंता ही व्‍यक्‍त कर रहे थे कि मेरठ में कोरोना वायरस ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है। 72 वर्षीय बुजुर्ग को उनके ही एक रिश्‍तेदार से संक्रमण लगने के बाद 29 मार्च को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहीं आज लखनऊ समेत यूपी के छह जिलों से कोरोना वायरस से संक्रमितों के 15 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्‍या उत्‍तर प्रदेश में 103 से बढ़कर 118 हो गयी है।

मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आर.सी. गुप्ता ने आज मेरठ में बुजुर्ग के मौत की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि बुजुर्ग के भर्ती होने के बाद उन्‍हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। मंगलवार देर रात से ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी, जिसकी बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। प्रो. गुप्ता ने बताया कि इस मरीज के साथ कुछ रिस्क फैक्टर भी था। उन्हें शुगर भी था और उम्र भी ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, “महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन”

बताते चलें कि महाराष्ट्र के अमरावती से पिछले दिनों मेरठ अपने ससुराल पहुंचें युवक की जांच में 27 मार्च को कोरोना वायरस पॉजिटिव आया था। जिसके अगले ही दिन उसकी पत्‍नी और तीन सालों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके ठीक बाद की जांच में 72 वर्षीय ससुर भी कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे। सभी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर आज 72 वर्षीय ससुर ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार महाराष्‍ट्र से आए युवक के संपर्क में आने के चलते अब तक 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कालाबाजारी पर रोक लगाने को बैग टांगे SSP व हाथों में झोला लेकर खरीददारी करने पहुंचें DM ने नौ दुकानदारों को कराया गिरफ्तार

वहीं आज सुबह इससे पहले बस्‍ती निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित 25 वर्षीय युवक की गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत की पुष्टि हुई है। युवक दो महीनों से बीमार बताया जा रहा था। बीते सोमवार को उसकी मौत होने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज से जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेज गया था। जहां बुधवार की सुबह रिपोर्ट आने पर पता चला कि सोमवार को बीमारी की हाल में जान गंवाने वाला युवक कोरोना वायरस से संक्रमित था।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, युवक के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, सात नए संक्रमित भी आए सामने

दूसरी नोएडा में बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित नौ नए मरीज सामने आएं हैं। साथ ही नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39 से बढ़कर 48 हो गया है। इसके अलावा आज बुलंदशहर में भी कोरोना संक्रमित दो नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गई है।वहीं बस्‍ती (मृतक) व आगरा में एक-एक नए संक्रमितों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही आज लखनऊ और मेरठ में भी एक-एक नया मामला सामने आने से मेरठ में इनकी संख्‍या बढ़कर 20, जबकि लखनऊ में दस हो गयी है।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या पहुंची सौ के पार, तीन जनपदों में मिले सात नए पॉजिटिव

16 जिलों में 118 संक्रमित

बुधवार शाम यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में आज 15 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक यूपी के 16 जिलों के 118 संक्रमितों में से नोएडा में कुल 48, मेरठ में 20, आगरा में 12, लखनऊ में दस, गाजियाबाद में आठ, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, पीलीभीत व वाराणसी में दो-दो, जबकि लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत और बस्‍ती में कोरोना वायरस के एक-एक संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।