UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या पहुंची सौ के पार, तीन जनपदों में मिले सात नए पॉजिटिव

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या जहां मंगलवार को देशभर में 14 सौ तक पहुंच गयी है, जबकि इससे मंगलवार शाम तक 35 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं यूपी में भी सौ से आगे जाते हुए कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 103 हो गया है। आज बरेली समेत उत्‍तर प्रदेश के तीन जिलों से कोरोना वायरस के कुल सात नए मामले सामने आएं हैं।

रविवार को बरेली के सुभाषनगर में मिले कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के परिजनों की आज रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट में युवक के मां-बाप, पत्‍नी व भाई-बहन भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब बरेली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर छह हो गयी है। हालांकि कुछ राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के मासूम बेटे समेत परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट आज निगेटिव आयी है।

नोएडा में संक्रमित हुआ था युवक

जानकारी के अनुसार बरेली में पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित पहला युवक नोएडा में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता है। कंपनी के लोगों में वायरस फैलने के बाद युवक अपने घर बरेली लौट गया था। कोरोना वायरस के लक्षण देख जांच हुई तो पता चला कि युवक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत पांच जिलों में कोरोना वायरस के मिले 15 नए संक्रमित, यूपी में संख्‍या बढ़कर हुई 96

नोएडा व गाजियाबाद में मिले संक्रमित

वहीं आज एक बार फिर नोएडा में कोरोना वायरस का एक संक्रमित मिला है। इसके साथ ही अकेले नोएडा में ही कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या 39 तक पहुंच गयी है। इनमें अधिकतर एक ही कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें- अधिकारियों को CM योगी का निर्देश, तबलीगी जमात से प्रदेश में आए लोगों की तलाश कर करें क्वारंटाइन

इसके अलावा आज गाजियाबाद में भी जांच रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्‍यक्ति मिला है। अब गाजियाबाद में संक्रमितों की संख्‍या सात से बढ़कर आठ हो गयी है।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कौन है दिल्‍ली का असली गुनाहगार, निजामुद्दीन मरकज के इन दावों के बाद उठी जांच की मांग व कई सवाल

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि यूपी में अभी तक 2812 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 2621 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वहीं 88 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

यह भी पढ़ें- 21 दिनों के लॉकडाउन कि समय अवधि बढ़ाने की अटकलों पर केंद्र सरकार ने की स्थिति साफ, कैबिनेट सचिव ने कहीं ये बातें

यूपी में मंगलवार को चीन सहित कोरोना प्रभावित देश की यात्रा कर लौटे 11166 लोगों को चिह्नित किया गया। इसमें से 2619 लोग ऐसे पाए गए जो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया है। अब तक विदेश से लौटे कुल 53147 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- SGPGI में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव