UP: एक दिन में मिले कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मरीज, 28 लोग ठीक भी हुए

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 28 लोग कोरोना से ठीक हुए। खास बात ये है कि एक भी मौत नहीं हुई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 16,86,417 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और कोरोना के कुल मामले 17,09,494 हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,17,546 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 7,40,38,991 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 8,24,78,764 डोज़ दी जा चुकी हैं। प्रदेश में कल 14,51,621 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,90,01,007 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई हैं। इनमें से 1,34,77,757 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 214 है। प्रदेश के 31 जनपदों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP में 24 घंटे में सामने आए 19 संक्रमित, अब तक 23 जिले हुए कोरोना मुक्त

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा और कानपुर नगर सहित सभी जनपदों में डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि कानपुर नगर में चिकित्सकों की विशेष टीम कैम्प करे। सीएम ने बताया कि प्रदेश में सात सितंबर से ‘घर-घर सर्वेक्षण’ कार्यक्रम संचालित है, इसके अन्तर्गत बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर मेडिसिन किट का वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण कर DGP मुकुल गोयल ने जाना फरियादियों का दर्द, रात दस बजे तक बाजार बंद कराने के निर्देश भी दिए