योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा भी हुए कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले स्‍टॉफ की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

मोहसिन रजा
मोहसिन रजा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री लगातार कोरोना की चपेट में आ रहें हैं। हाल ही में कैबिनेट मंत्री सिर्द्धाथनाथ सिंह व सतीश महाना के बाद अब राज्‍य मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आज शाम खुद इसकी जानकारी ट्विट कर दी है। इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आनें वाले मोहसिन रजा योगी सरकार के 16वें मंत्री बन गएं हैं। इनमें से कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान व कमल रानी वरुण की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। जबकि ब्रजेश पाठक समेत कुछ अन्‍य मंत्री कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं सतीश महाना, सिर्द्धाथनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों की अब भी कोरोना से जंग जारी है।

यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्‍या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित

वहीं आज संक्रमित पाए गए मोहसिन रजा ने खुद को होम क्‍वारंटाइन कर लिया है। राज्‍य मंत्री ने बताया है कि उनके स्टॉफ के कुछ लोग पूर्व में कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर उन्‍होंने अपनी आज जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मोहसिन रजा ने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने व होम क्‍वारंटाइन होने की अपील की है।

अब तक ये मंत्री हुए संक्रमित

जानकारी के अनुसर मोहसिन रजा के अलावा बीते शनिवार को ही कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव थे। कानपुर से लखनऊ आने के बाद वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। इनसे दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आयी थी। इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग तथा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जानें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलनें पर प्रयागराज में क्यों मचा हड़कंप