जानें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलनें पर प्रयागराज में क्यों मचा हड़कंप

सिद्धार्थनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव
प्रयागराज में बुधवार को मृतक आश्रितों को आवासीय पट्टे देते कैबिनेट मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्‍तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा, रोज ही प्रदेश में हजारों लोगों को अपनी चपेट में लेने के साथ ही खास लोगों में भी तेजी से फैल रहा है। बुधवार को जहां योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत लखनऊ मोहनलालगंज और बाराबंकी के भाजपा सांसद कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं गुरुवार को इसी क्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्‍ता सिद्धार्थनाथ सिंह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसी के साथ ही सिद्धार्थनाथ सिंह उत्‍तर प्रदेश सरकार के 13वें ऐसे मंत्री बन गए हैं, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। आज अपने संक्रमित होने का खुद कैबिनेट मंत्री ने खुलासा किया है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा है कि, कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।

यह भी पढ़ें- अब योगी सरकार के मंत्री समेत भाजपा के लखनऊ व बाराबंकी के सांसद भी मिलें कोरोना संक्रमित

वहीं गुरुवार को सिर्द्धाथनाथ सिंह के इस ट्विट के बाद लखनऊ से कहीं ज्‍यादा प्रयागराज के लोगों में हड़कंप मचा है। इसकी वजहें कैबिनेट मंत्री द्वारा कल ही प्रयागराज में कई कार्यक्रमों व बैठकों में शामिल होने के दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों के संपर्क में आना है।

कैबिनेट मंत्री ने कल खुद ही प्रयागराज में आयोजित अपने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ट्विट कर बताया था कि, आज उन्‍होंने अपने विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर पश्चिमी के लूकरगंज में कमला बहुगुणा मार्ग का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्‍होंने ट्विट किया था, जिसमें सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत अन्‍य लोग भी सिद्धार्थनाथ सिंह के पास खड़े थे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत

इसके अलावा कल कैबिनेट मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर पश्चिमी के अंतर्गत एलाइजी 19 से गैस गोदाम कौशांबी रोड तक पीडीए द्वारा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया, जबकि एक अन्‍य कार्यक्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र की 47 सड़कों का लोकार्पण भी किया था।

वहीं कल ही उन्‍होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गरीब और मृतक आश्रितों को आवासीय पट्टे भी खुद वितरित किए थे, जबकि प्रयागराज शहर पश्चिमी की विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर  अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्‍पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया था भर्ती

कैबिनेट मंत्री के इतने कार्यक्रम व बैठक के बाद प्रयागराज में उनके संपर्क में कल आए भाजपा के पदाधिकारियों नेता, कार्यकर्ता, अधिकारियों व जनता में कोरोना को लेकर खौफ है। वहीं कैबिनेट मंत्री ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आज लोगों से अपील कर कहा है कि जो भी लोग कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थें, वह अपनी खुद जांच करा लें।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हाई कोर्ट की बड़ी टिप्‍पणी, लॉकडाउन से कम कोई उपाय कारगर नहीं, सवाल भी पूछे