संजय सिंह का CM को जवाब, “योगी जी, गालियां देने से नहीं चलेगा काम, गुस्‍सा शांत कर लोगों की कीजिए रक्षा, ये सवाल भी पूछे”

आप-सुभासपा
संजय सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को नमूना कहने पर आप के नेता ने कुछ सवाल उठाते हुए सीएम से गुस्‍सा शांत करने को कहा है। संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि योगी जी, गालियां देने से काम नहीं चलेगा गुस्‍सा शांत कर लोगों की रक्षा कीजिए। साथ ही आप सांसद ने कोरोना, कानून-व्‍यवस्‍था व जातिवाद का मुद्दा उठाते हुए मुख्‍यमंत्री से कुछ सवाल भी किए हैं।

शनिवार को सदन में सीएम योगी द्वारा बिना नाम लिए संजय सिंह को दिल्‍ली का नमूना बताए जाने के बाद आप सांसद ने ट्विट कर सवाल उठाते हुए कहा कि, योगी जी। आप आम जनता को नमूना कह लीजिए, गाली दे लीजिए। लेकिन बताइए-

आप केवल ठाकुरों के ही काम करते है कीजिये, लेकिन बाकी 94 प्रतिशत जनता कहां जाए? ब्राह्मणों पर अत्याचार क्यों? बाक़ी जातियों के ख़िलाफ़ भेदभाव क्यों?

यह भी पढ़ें- बोले संजय सिंह, UP में कोरोना से बचाव की व्‍यवस्‍था चौपट, KGMU-PGI में मरीजों को नहीं मिल रहा बेड, AAP यूपी के हर गांव को देगी ऑक्सिमीटर

अपने अगले ट्विट में संजय सिंह ने टीम इलेवन व कोरोना से दो कैबिनेट मंत्री की मौत होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, टीम 11 फेल हो गयी। आपके दो मंत्रियों का करोना से निधन हो गया। जनता कहां जाए? आपने लोगों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया? दिल्ली में करोना ठीक हो सकता है तो आप कुछ क्यों नहीं करते?

वही कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि बेटियों की रोज हत्या और बलात्कार हो रहा। आपको कोई परवाह नहीं। लोग अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए कहां जायें?

अंत में आप सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि योगी जी, जनता को गालियां देने से काम नहीं चलेगा। गुस्‍सा शांत कीजिए। लोगों की रक्षा कीजिए। यूपी की जनता को हम इस तरह मरने नहीं देंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- सदन में CM योगी का संजय सिंह पर तंज, दिल्ली का नमूना UP आकर कहता है यहां कोविड से लड़ने कि नहीं है कोई रणनीति