कोरोना को हराने के लिए हमारी रणनीति भी होनी चाहिए विशेष: CM योगी

अनलॉक समीक्षा बैठक
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अनलॉक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कोरोना वायरस को हराने के लिये विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए आवश्यक है कि हम एक कदम आगे की रणनीति तैयार करें। इसके लिए जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक कोविड-19 के नियंत्रण और उपचार की प्रत्येक कड़ी को मजबूत रखा जाए।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 एक नई बीमारी के रूप में दुनिया के सामने आयी है। इसलिए कोरोना को परास्त करने की हमारी रणनीति भी विशेष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं कर रही है। प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना होगा।

वहीं लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुद्दढ़ किया जाय। इस संबंध में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रभावी और कारगर रणनीति बनाते हुए उसे लागू किया जाए। स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाया जाए।

यह भी पढ़ें- सरकारी-निजी अस्‍पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के साथ बैकअप की भी करें व्यवस्था: CM योगी

इसके अलावा योगी ने कहा कि राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए सभी विभागों को प्रभावी योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य किया जाय। शासन स्तर एवं जिला स्तर पर राजस्व प्राप्ति की गहन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने बताया कि जीएसटी के तहत राजस्व संग्रह कार्य की वे स्वयं समीक्षा करेंगे।

वहीं सीएम ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा स्टाटर्अप योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मिल सके, इसके लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में कार्ययोजना बनायी जाए। एमएसएमई इकाइयों के सुद्दढ़ीकरण व स्थापना के साथ-साथ युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बैंकों से समन्वय बनाकर उनके लिए ऋण की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें- फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने की CM योगी से मुलाकात, फिल्‍म सिटी निमार्ण पर हुई चर्चा