दिल्ली के बाजार बंद करने का आदेश वापस, कोरोना नियमों की अनदेखी पर हुए थे सील

कोरोना प्रोटोकॉल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस से जुड़े निर्देशों के उल्लंघन पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नांगलोई में शाम को लगने वाले दो बाजारों को बंद करने के आदेश को सोमवार को वापस ले लिया गया। इससे पहले, रविवार को पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन ने इन दो बाजारों को बंद करने का आदेश दिया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद, कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़े निर्देशों की अनदेखी की खबरें आ रही हैं।

पश्चिमी दिल्ली में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट को 30 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया था। बंदी के आदेश पर प्रशासन का कहना था कि रविवार को बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ थी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा था। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट नांगलोई में दुकानदार/खरीदार द्वारा दिल्ली सरकार की तरफ से जारी निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना आदि का उल्लंघन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में मास्क पहनने वालों पर अब लगेगा दो हजार का जुर्माना

वहीं दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली मे 121 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो गई। पिछले 24 घंटों में यहां 6746 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,29,863 हो गई। मृतकों की संख्या भी बढ़कर 8391 हो गई।

इसके साथ ही देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले 91 लाख के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 44,059 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,865 हो चुकी है। वहीं इस दौरान 511 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,33,738 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 41,024 मरीज इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 85 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 85,62,641 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- HC की केजरीवाल सरकार को फटकार, कहा दिल्ली में कोरोना कंट्रोल से बाहर, लेकिन दी जा रही ढील