उत्‍तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा, गंगा में नाव पलटने से छह श्रद्धालु डूबे

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा

आरयू ब्यूरो,मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर गंगा पार से स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर आ रही नाव गंगा में पलट गई। जिससे उसमें सवार नाविक समेत 12 लोग गंगा नदी में डूबने लगे। गंगा किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। गोताखोरों की मदद से नाविक और पांच श्रद्धालु को बाहर निकाला गया। वहीं, छह श्रद्धालु डूब गए, जिनकी देर शाम तक तलाश की जा रही थी।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गंगा में जाल डलवा कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची से एक परिवार के 11 लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने के लिए बुधवार को विंध्याचल पहुंचे थे। दर्शन पूजन करने से पहले सभी गंगा घाट स्नान करने के लिए गए। परिवार के सभी लोग अखाड़ा घाट पर पहुंचे तो वहां पर कीचड़ था, इसलिए गंगा स्नान करने के लिए सभी नाव पर सवार होकर गंगा पार गए।

यह भी पढ़ें- सरयू में डूबे एक ही परिवार के 12 लोग, छह की मौत, तीन लापता, दर्शन करने अयोध्या आए थे सभी

स्नान करने के बाद सभी नाव पर सवार होकर वापस आ रहे थे, तभी बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी। इस बीच नाव गंगा में पलट गई। जिसमें नाविक समेत सभी 12 लोग गंगा नदी में गिर गए। गंगा किनारे मौजूद महिलाओं ने गंगा में कूदकर पांच लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जाल डालकर आसपास के अन्य गोताखोरों को बुलाकर गंगा में डूबे छह लोगों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दो बच्चों-महिला समेत चार की मौत, दो की हालत गंभीर