गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दो बच्चों-महिला समेत चार की मौत, दो की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस।

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में करंट की चपेट में आने से दो बच्चों समेत चार की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के सिहानी गेट के राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने छह लोग करंट की चपेट में आ गए। जिला अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने जांच के बाद दो बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- टैंक में करंट उतरने से तीन सगे भाईयों समेत घर के छह सदस्यों की मौत, बचाने के चक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा

पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब दस बजे बारिश के कारण राकेश मार्ग पर जलभराव हो गया था। इस दौरान गली नंबर 3 में सामने बच्चे महिला व पुरुष समेत छह लोग घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया और सभी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में बच्चे व महिला-पुरुष चपेट में आ गए।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने देखा कि वो करंट की चपेट में आ गए हैं। इसको देखते हुए लोगों ने सप्लाई बंद कराई और सभी को जिला अस्पताल लेकर गए। वहां दो बच्चों सुबी व सिमरन तथा जानकी नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक युवक की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसा, गाड़ी में खेल रहे चार मासूमों की दम घुटनें से मौत