उन्‍नाव में किशोरी से गैंगरेप के मामले में भाजपा विधायक का भाई अतुल सेंगर गिरफ्तार

अतुल सिंह सेंगर
अतुल सिंह सेंगर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव जिले में किशोरी से गैंगरेप और उसके पिता को पीट-पीटकर मार डालने व फर्जी मामले में जेल भिजवाने के मामले में आज सुबह लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ऊर्फ जयदीप सिंह के भाई अतुल सिंह सेंगर को धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें- किशोरी से गैंगरेप और पिता की मौत के मामले में अखिलेश ने योगी से मांगा इस्‍तीफा

पुलिस अतुल का नाम मामले मे शामिल करने के साथ ही उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि अतुल सिंह के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। वहीं किशोरी के पिता की मौत के बाद से उन्‍नाव के माखी क्षेत्र में तनाव व्‍याप्‍त है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक व समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी के पिता की संदिग्‍ध हाल में मौत

दूसरी ओर अतुल सिंह के पकड़े जाने के बाद पीडि़ता ने सुबह कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है। अभी तक इस मामले में मेन भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्‍हें गिरफ्तार कर मौत की सजा दी जाए। भाजपा विधायक ने उसकी व पूरी परिवार की जिंदगी बर्बाद करने के साथ ही उसके पिता को भी मारा है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में भी हुआ खुलासा, विधायक को फांसी और CBI जांच की मांग