भारत बंद: बिहार में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, कई जगहों पर कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी रोकी

भारत बंद
ट्रेन रोककर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी।

आरयू वेब टीम। 

सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों द्वारा कथित भारत बंद के ऐलान को लेकर देश के तमाम राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर शांति बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के ये प्रबंध केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के भारत बंद के दौरान हुए संघर्ष के विरोध में सोशल मीडिया पर विभिन्न आरक्षण विरोधी संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर किए गए हैं। वहीं हालात से निपटने के लिए कई जिलों में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी रोक दी गयी है। राज्य सरकारों को किसी तरह की हिंसा व जान-माल के नुकसान से बचने तथा विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- SCST: भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा, MP में पांच समेत देशभर में दस लोगों की मौत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने खासतौर से राज्य सरकारों, जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस प्रमुखों को उनके अधिकार क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार बनाए जाने के लिए कहा है। राज्यों की सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने और जरूरत पड़ने पर निषेधाज्ञा जारी करने सहित किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उचित व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।

वहीं बिहार के आरा में बंद समर्थकों-विरोधियों में झड़प हो गयी है, पत्‍थरबाजी के साथ ही कुछ अन्‍य स्‍थानों पर आगजनी की भी खबरें हैं। आरक्षण के खिलाफ भारत बंद के दौरान आज भोजपुर में आक्रोशित युवाओं ने सड़क और रेल यातायात को बाधित कर दिया। बंद समर्थको ने एन एच 84 आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर सुबह से ही जामकर बवाल काटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन को समर्थन देने के साथ ही भारत बंद के दौरान हिंसा पर ये बड़ी बात बोली मायावती

इस दौरान आक्रोशित युवा आरक्षण मुक्‍त भारत बनाने के लिए जमकर नारेबाजी कर रहे थे, उनका कहना था कि आरक्षण जाति के हिसाब से नहीं बल्कि आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मिलना चाहिए ताकि हर वर्ग के लोग समाज की मुख्य धारा में आ सके। बंद समर्थको ने आरा रेलवे स्टेशन पर पटना बक्सर ट्रेन को रोककर रेलवे ट्रैक पर स्लैब रख कर प्रदर्शन किया। वहीं भारत बंद को किसी बड़ी पार्टी का समर्थन नहीं मिला है।

कई राज्‍यों में लागू धारा 144 

इतना ही नहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को देखते हुए मध्‍य प्रदेश के भिंड और मुरैना में कर्फ्यू लगा दिया गया। साथ ही यूपी के सहारनपुर, मुज्‍जफरनगर, शामिली और हापुड में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। राजस्‍थान के जयपुर में सोमवार रात से धारा 144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा रोकने के  अलावा अन्‍य शहरों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

मध्‍यप्रदेश के भोपाल में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक धारा 144 लागू की गई है। यूपी के फिरोजाबाद जिले में सभी स्‍कूल बंद किए गए। वहीं उत्‍तराखंड के नैनीताल में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- भारत बंद की सफलता से डरी भाजपा सरकार, दलितों पर कर रही अत्‍याचार: मायावती