प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से मिल स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, OBC-SCST के साथ भाजपा सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

स्वामी प्रसाद मौर्य
अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के चयनित 6800 अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को अभ्यर्थियों ने एक बार फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। जहां समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलने ईको गार्डन पहुंचे और शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ धरने में शामिल हुए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ईको गार्डन में धरना दे रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण वर्ग के चयनित 6800 अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए उनकी नियुक्ति की मांग का ज्ञापन लिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर ओबीसी, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग लेकर 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, जबरन उठा ले गई पुलिस

उन्होंने कहा कि चयनित होने के बावजूद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न देना यूपी सरकार की निरंकुशता है और इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि भाजपा सरकार एक-एक करके संविधान प्रदत्त आरक्षण का गला घोंट रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सरकार की इस भ्रष्टाचार और निरंकुशता की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं चयनित और पीड़ित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए।

यह भी पढ़ें- अब 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास का घेराव, हिरासत में ले पुलिस ने भेजा ईको गार्डन