नियुक्ति की मांग लेकर 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, जबरन उठा ले गई पुलिस

आवास का घेराव
शिक्षा मंत्री आवास का घेराव करते अभ्‍यर्थी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेराव किया। शुक्रवार को प्रदेशभर से 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर पहुंचे। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर जमकर नारेबाजी की।

धरने पर बैठे अभ्यर्थी अपने हाथों में बैनर-पोस्टर भी लिये हुए थे। हमेशा की तरह अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि बेसिक शिक्षा विभाग से इस मामले को लेकर कई बार वार्ता की गई, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।

जबकि 2022 चुनाव के दौरान योगी सरकार ने नियुक्ति देने का आश्‍वासन भी दिया था। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर घेराव करने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची।

यह भी पढ़ें- अब 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास का घेराव, हिरासत में ले पुलिस ने भेजा ईको गार्डन

इस बीच नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों को चोट आई है। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ियों में भरकर ईको गार्डन भेजा। ये प्रदर्शन 69 हजार शिक्षक भर्ती में 6800 सीटों की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कुछ दिन पहले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था और सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए नियुक्ति दिये जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-  69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, जमकर की नारेबाजी