आरक्षण घोटाले के विरोध में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने घेरा भाजपा मुख्‍यालय, पुलिस ने खदेड़ा

भाजपा मुख्‍यालय आरक्षण प्रदर्शन
भाजपा मुख्‍यालय के अंदर से अभ्‍यर्थियों को खदेड़ती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले के खिलाफ अभ्‍यर्थियों का रोष कम होता नहीं दिख रहा। प्रदर्शन कर लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे अभ्‍यर्थियों ने शनिवार को हजरतगंज स्थित भाजपा मुख्‍यालय का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान कई अभ्‍यर्थी भाजपा मुख्‍यालय के अंदर भी घुस गए और प्रदर्शन किया।सूचना पर कुछ ही देर में तेजी दिखाते हुए पुलिस के जवानों ने उन्‍हें जबरन खदेड़ दिया। नियुक्ति नहीं होने से परेशान महिला समेत कई अभ्‍यर्थियों को वाहन में डालकर पुलिस ने ईको गार्डेन पहुंचाया, हालांकि इस दौरान भी प्रदर्शनकारी पुलिस व सरकार विरोध नारेबाजी कर अपनी नियुक्ति की मांग उठाते रहें।

यह भी पढ़ें- अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से मिले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, कहा नियुक्ति में हुआ आरक्षण घोटाला, मिला आश्‍वासन

प्रदर्शनकारी राजेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि भर्ती में 19000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है और आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी पिछले तीन साल से हाई कोर्ट में अपने न्याय के लिए याचिका दायर कर कोर्ट में लड़ रहें, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिल पा रहा। इस भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का घोर उल्लंघन किया गया है तथा ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 प्रतिशत की जगह मात्र 3.86 प्रतिशत और एससी वर्ग को 21 की जगह सिर्फ 16.2 प्रतिशत ही आरक्षण दिया गया, जो सीधे-सीधे घोटला है।

यह भी पढ़ें- अब 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास का घेराव, हिरासत में ले पुलिस ने भेजा ईको गार्डन

बताते चलें आरक्षण घोटाले के खिलाफ जहां विपक्ष योगी सरकार को घेरा रहा है वहीं नियुक्ति नहीं होने से परेशान अभ्‍यर्थी भी लखनऊ के कई स्‍थानों पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्‍हें न्‍याय नहीं मिल सका है।

प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास इन अभ्यर्थियों धरना दिया था। नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक व धक्कामुक्की हुई थी। खींचतान व धक्कामुक्की में गर्भवती अभ्यर्थी रमा यादव बेहोश हो गईं। वहीं एक महिला अभ्यर्थी के कपड़े फट गये। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया था। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति व आरक्षण घोटाले की जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री आवास, मिला आश्‍वासन