अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से मिले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, कहा नियुक्ति में हुआ आरक्षण घोटाला, मिला आश्‍वासन

शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला
कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देते अभ्‍यर्थी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी योगी सरकार के मंत्रियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। इस बार आरक्षण लागू करने में हुई गड़बड़ी की वजह से नियुक्ति पाने से वंचित दलित- पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद से मुलाकात की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को लेकर उन्हें अवगत कराया। साथ ही आरोप लगाया कि भर्ती में आरक्षण घोटाला हुआ है।

वहीं इस मुद्दे को लेकर मत्स्य मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मामले का निस्तारण कराने का अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के कारण उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है, जबकि सरकार ने विसंगति को दूर करते हुए 6800 दलित व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची जारी कर नियुक्ति देने की बात कही थी। इसको लेकर हम लोगों ने कई मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन, उन्हें सिर्फ आश्‍वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, फिर उठाई नियुक्ति की मांग

वहीं अभ्यर्थियों का कहना था कि हम सभी चयनित अभ्यर्थी बहुत पीड़ित है। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया। वहीं हम लोग को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े-दलित वर्ग के अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें।

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति व आरक्षण घोटाले की जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री आवास, मिला आश्‍वासन