69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्‍यर्थियों ने कि आरक्षण की मांग, Twitter पर इस अंदाज में CM योगी के प्रति आभार भी जताया

तोक्यो ओलंपिक

आरयू संवाददाता, लखनऊ। एक ओर जहां लंबे इंतजार के बाद आए हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 69 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ इस भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्‍यर्थियों ने आरक्षण की मांग उठाई है।

हाईकोर्ट का निर्णय आने के अगले ही दिन गुरुवार को अभ्‍यर्थियों ने मध्‍य प्रदेश सरकार के फैसले का हवाला देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से 69 हजार शिक्षक भर्ती में दस प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। इसके लिए अभ्‍य‍र्थी व्‍हाट्सएप्‍प पर ग्रुप बनाने के साथ ही ट्विटर व ई मेल के जरिए सीएम योगी से एमपी की तरह यूपी में भी आरक्षण दिए जाने की मांग को धार दे रहें हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा हफ्ते भर में भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने को लेकर भी अभ्‍य‍र्थी काफी उत्‍साहित दिखे और इसके लिए  मुख्‍यमंत्री के प्रति ट्विटर पर जमकर आभार जताया।

आदेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- UP के 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने मानी कटऑफ की मांग

आरक्षण के संबंध में मथुरा कोसीकलां निवासी अभ्‍यर्थी राहुल शर्मा ने बताया कि उन लोगों ने इस संबंध में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को ई मेल करने के साथ ही आरक्षण के लिए ट्विटर पर भी गुहार लगायी है।

राहुल का कहना है कि साल 2018 में निकाली गयी 69 हजार शिक्षक भर्ती में प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक पिछड़े वर्ग के दस प्रतिशत अभ्‍यर्थियों को आरक्षण दिया जा सकता है। हाल ही में मध्य प्रदेश शासन द्वारा निकाली गयी उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में दस प्रतिशत ईब्‍ल्‍यूएस आरक्षण लागू किया गया है।

शिक्षा मंत्री का पूरा बयान जानने के लिए क्लिक करें- बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी करने को विभाग पूरी तरह तैयार, हाईकोर्ट के आदेश का आधार भी बताया

इसी को देखते हुए उन लोगों ने भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को ज्ञापन भेजकर गुहार लगायी है कि 69 हजार शिक्षकों की इस भर्ती के दौरान भी आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्‍यर्थियों के हितों का ध्यान रखते हुए विज्ञप्ति जारी की जाए। जिससे अन्य राज्य की तरह हम लोगों को भी इस अपने राज्य में ईडब्‍ल्‍यूएस आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सके।

दूसरी ओर गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा सात दिनों में भर्ती प्रक्रिया पूरी करारक नियुक्ति पत्र दिए जाने वाले बयान को लेकर हजारों की संख्‍या में अभ्‍यर्थियों ने सीएम योगी के प्रति अपने-अपने शब्‍दों में आभार जताया। ट्विटर पर अभ्‍यर्थी हैश टैग (#69K_Thanks_Cm_Yogiji) के साथ लगातार ट्विट कर आभार जता रहे थे। अभ्‍यर्थियों के ट्विट के चलते शाम तक #69K_Thanks_Cm_Yogiji ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल था।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, सही थी सरकार की रणनीति, हफ्ते भर में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कर जारी होंगे नियुक्ति पत्र

राहुल के अनुसार दस प्रतिशत आरक्षण के लिए ज्ञापन भेजने वालों में उनके अलावा मथुरा के किशोरी श्‍याम कौशिक, गरुण शर्मा, संदीप पाठक, मनोज, लखनऊ के पारितोष पांडेय, प्रयागराज से पियूष शर्मा व अन्‍य शामिल हैं।

नोट- खबर अच्‍छी लगे तो इसे रिट्विट करने के साथ ही हमें ट्विटर पर फॉलो करें-