अब 69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास का घेराव, हिरासत में ले पुलिस ने भेजा ईको गार्डन

सीएम आवास पर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों को काबू में करती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने आर-पार का मन बना लिया है। कल शिक्षा मंत्री के आवास घेराव के बाद भी कोई असर न होता देख शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी शुक्रवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए। मुख्यमंत्री आवास के सामने अचानक भारी संख्या में अभ्यर्थियों के जमा होने से अफर-तफरी मच गई। अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के सामने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। ये देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन वाहनों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक काफी संख्या में आज अभ्यर्थी सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। रणनीति के तहत अभ्यर्थी पुलिस को चकमा देते हुए अलग-अलग दिशा से आए। इसी बीच कुछ महिला अभ्यर्थी गेट के पास बैरिकेटिंग तक पहुंच गई। वहां उपस्थित महिला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और बल प्रयोग कर रोड खाली कराने लगी। जो देख अभ्यर्थी भड़क गए।

वहीं पुलिस की खींचतान में कुछ अभ्यर्थियों को चोटें आई तो कई अभ्यर्थी बेहोश हो गया। हालांकि पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा गया। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हे राहत नहीं मिली है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, फिर उठाई नियुक्ति की मांग

बता दें कि गुरुवार को भी 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति व आरक्षण घोटाले की जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री आवास, मिला आश्‍वासन