नियुक्ति के लिए CM आवास तक कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाई लाठी, कई घायल

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा में रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर शनिवार को कैंडल मार्च निकाल रहे 69 हजार सहायक शिक्ष‍क भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मिली जानकरी के अनुसार 1090 चौराहा से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे अभ्यार्थियों को पुलिस ने रास्ते में दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा। लाठीचार्ज में कई अभ्‍यर्थियों को चोटें आयीं हैं।

बताया जा रहा है कि आज शाम जब सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍य‍र्थी 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक शांति पूर्ण ढंग से अपना कैंडिल मार्च निकाल रहे थे। तभी मुख्यमंत्री आवास के करीब चौराहे के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया।  रोके जाने को लेकर अभ्यर्थियों की पुलिसबल से नोक-झोंक हुई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण ढंग से कैंडिल मार्च निकाला रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री चौराहे की तरफ बढ़ने ही नहीं दिया। वहीं अभ्यर्थियों के आगे बढ़ने पर पुलिस ने अभ्‍यर्थियों पर लाठी  भांजना शुरू कर दिया। फिर पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।

वहीं पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने इसका वीडियो ट्विट करते हुए आज शाम योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा है कि पिछड़ों-दलितों की संतानों पर लखनऊ में पुलिस की यह लाठियां क्रूर भाजपा सरकार और घमंडी मुख्यमंत्री के सत्ता में आखिरी कील साबित होगी। 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी, एससी व एससीएसटी के अभ्यर्थियों की हकमारी उत्तर प्रदेश नहीं भूलेगा।

यह भी पढ़ें- आरक्षण घोटाले के मामले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर कई जिलों से आये ये 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी करीब साढ़े पांच महीनों से लखनऊ में धरना दे रहे हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। इन अभ्यर्थियों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती पूर्ण की जाए। इसके साथ इनकी यह मांग है कि 68 हजार 500 शिक्षक भर्ती की रिक्त 22 हजार सीटों को 69 हजार भर्ती से जोड़ा जाए। अभ्‍यर्थी शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले किए जाने की बात भी उठा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली सीटें भरने की मांग को लेकर CM आवास पहुंचे अभ्‍यर्थियों ने किया प्रदर्शन