एमपी में करीब 72 तो छत्‍तीसगढ़ में 68 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

एमपी छत्‍तीसगढ़ मतदान

आरयू वेब टीम।  मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया। प्रदेश में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। अब मतदान प्रतिशत का आंकड़ा भी सामने आ गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश में 71.32 फीसदी वोटिंग, जबकि छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला।

मतदान संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 71.16 रहा। कई जगाहों पर लाइनें लगी होने के चलते पांच बजे के बाद भी मतदान होने से देर रात तक इसमें कुछ बढ़ोतरी संभव है। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार, सबसे अधिक मतदान प्रतिशत रतलाम के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। यहां 85.49 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं इसके बाद खिलचीपुर राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 84.17 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही सिवनी के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 84.16 प्रतिशत रहा।

वहीं अगर सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों की बात करें तो भिंड में 50.41%, ग्वालियर दक्षिण में 51.05% और जलबपुर कैंट में 52.2% मतदान हुआ। इसके साथ ही आगर मालवा जिले में 82%, नीमच में 81.19% और शाजापुर में 80.95% वोटिंग हुई। अलीराजपुर में 56.24%, भिंड में 58.41% और भोपाल में 59.19% वोटिंग हुई। प्रदेश का कुल औसत प्रतिशत मतदान की बात करें तो यह आंकड़ा 71.16% पहुंचा।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में वोटिंग के बीच हिंसा, इंदौर के बाद दिमनी में बवाल, जमकर हुए पथराव

बता दें कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में थे, जहां सत्ता के लिए मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। मतदान के बाद अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन मशीनों में सभी उम्मीदवारों का भाग्य बंद हो गया है और अब तीन दिसंबर को मालूम होगा कि राज्य में कौन जीतकर सरकार में बैठेगा और कौन इस बार विपक्ष की भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें- कमलनाथ का मध्य प्रदेश के CM पर तंज, झूठ की मशीन है शिवराज