कांकेर मुठभेड़ में जवान शहीद, नक्सली ढेर, AK 47 बरामद

कांकेर मुठभेड़

आरयू वेब टीम छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। हिदुर के जंगल में हुई इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गए है, जबकि एक नक्सली भी ढेर हुआ है। मौके से मारे गए नक्सली के पास से एके-47 बरामद की गई है। मामला छोटे बेठिया थाना इलाके का है। इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने की है।

पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष जानकारी मिलने के आधार पर अभियान शुरू किया गया। नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त बलों के एक दल की कार्रवाई के दौरान छोटेबेठिया पुलिस थाने के तहत हिदुर गांव के पास जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं, जिसमें एक नक्सली और एक सुरक्षा बल का जवान मारा गया।

यह भी पढ़ें- नक्सली हमले में CRPF अधिकारी शहीद, जवान घायल

बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि कांकेर में हुई मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स के आरक्षक रमेश कुरेठी की गोली लगने से जान चली गई, जबकि सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से एक नक्सली का शव और एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। इलाके में तलाश अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- सुकमा के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष को किया ढेर