नक्सली हमले में CRPF अधिकारी शहीद, जवान घायल

नक्सली हमला

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के अफसर शहीद हो गए हैं, जबकि हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। नक्सलियों ने जगरगुंडा के बेदरे इलाके में उस समय हमला जब सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे।

सुकमा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए। हमले में कांस्टेबल रामू घायल हो गए हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा और इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है।

वहीं, दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को चार नक्सलियों मुकुंद नरवास (45), जग्गू राम आंचला (45), अर्जुन पोटाई (26) और दशरथ दुग्गा (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सीएम के शपथ ग्रहण से पहले हुआ नक्सली हमला, जवान शहीद

उन्होंने बताया कि इस महीने की 14 तारीख को परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। इस घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने आज चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- सुकमा के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष को किया ढेर