छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों ने की गोलीबारी, जवान घायल

मतदान के बीच गोलीबारी
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी।

आरयू वेब टीम। पहले चरण के मतदान के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की खबर सामने आई है। घटना कोंटा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सली मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

इस दौरान मौके पर तैनात सीआरपीएफ, डीआरजी की टीम और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से भाग गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हलांकि एक अन्य घटना में एक जवान भी घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें- सुकमा के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष को किया ढेर

दरअसल सुकमा जिले में मतदान सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे। इस दौरान एक जवान का पैर आईईडी में पड़ने से ब्लास्ट हो गया। फिलहाल घायल जवान का उपचार जारी है।

एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

वहीं नारायणपुर जिले के तादुर के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें- नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल