मतदान व PM की रैली से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का बड़ा हमला, जवान शहीद, चार नागरिकों की भी मौत

नक्‍सलियों का हमला
घायलों को अस्‍पताल ले जाते लोग।

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज एक बार फिर नक्‍सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने यहां बम धमाके से सीआइएसएफ की बस को उड़ा दिया है, इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि चार अन्‍य स्‍थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई है। इस घटना में चार जवान घायल बताए जा रहें हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये हमला दंतेवाड़ा के बचेली में उस वक्‍त हुआ जब गुरुवार सुबह सीआइएसएफ की एक टीम मिनी बस में सवार होकर आकाश नगर की ओर रवाना हुई थी। यह टीम वैसे तो रूटीन गश्त पर थी, लेकिन जवानों को लौटते समय अपने साथियों के लिए स्थानीय बाजार से साग सब्जियां भी लेना था। बताया जा रहा है कि जैसे ही मिनी बस आकाश नगर के मोड़ नंबर छह पर पहुंची, नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का हमला, CRPF के चार जवान शहीद, दो घायल

धमाके से मिनी बस लगभग आठ फीट ऊपर उछल गई। बस के जमीन पर गिरते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की। करीब 15 मिनट तक नक्सली मौके पर रहे और उन्होंने सुरक्षाबलों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की SUV ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, चार घायल

बताते चलें कि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगदलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करना है। इससे पहले भी 27 अक्टूबर को नक्सलियों ने बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया था। इस हमले में चार जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा 30 अक्टूबर को दूरदर्शन की टीम पर जो हमला हुआ उसमें दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हुई और दो जवान भी शहीद हुए थे।

यह भी पढ़ें- हमले में पत्रकार अच्‍युतानंद की मौत पर नक्‍सलियों ने जताया अफसोस, पत्र जारी कर कही ये बातें

गौरतलब है कि 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर मतदान होना है, ये सभी वही सीटें हैं जहां पर नक्सलियों का प्रभाव रहता है। यही कारण है कि इन इलाकों में सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ नक्‍सली हमले में पांच जवान शहीद, दो घायल