J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह वाची में आतंकियों के मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज सुबह ही सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम को वाची में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं खुद को घिरता देख एक रिहायशी घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया और मुठभेड़ शुरु हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मारने में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढेर

आतंकियों की पहचान आदिल शेख और वसीम वानी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। आदिल शेख 29 सितंबर 2018 को पीडीपी के तत्कालीन विधायक एजाज मीर के घर से आठ हथियार लूटने के लिए जिम्मेदार था। मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल के हैं।

इससे पहले 15 जनवरी को डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कोई भी आतंकी पकड़ा नहीं जा सका था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में आतंकियों से मुठभेड़ मे सेना के दो जवान शहीद

वहीं 12 जनवरी को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर के त्राल में गुलशन पोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हुए थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान उमर फयाज लोन उर्फ हमद खान, आदिल बशीर मीर उर्फ अबु दुजाना और फैजान हामिद के रूप में हुई थी। सभी त्राल के रहने वाले थे। उमर और आदिल जहां हिजबुल मुजाहिदीन के संपर्क में थे, फैजान जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में था।

यह भी पढ़ें- कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढे़र, जवान घायल