आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप बुधवार को सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने स्थानीय मीडिया को दिए अपने एक बयान में बताया, ‘‘नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सेना के दो सैनिक शहीद हो गए।”
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में PAK ने किया संर्घष विराम का उल्लंघन, गोलीबारी में भारतीय सेना का जवान शहीद
मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान चलाया जा रहा था। खुद को घिरता देख घुसपैठियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल
बता दें कि पाकिस्तान ने बुधवार सुबह युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए करीब 11.30 बजे गोलीबारी शुरू कर दी थी। देर फायरिंग जारी रही। खबर है कि पाक ने फायरिंग में तोप का इस्तेमाल किया और सीमा पर रहने वाले आम लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। भारतीय सेना के मुताबिक, हाल के दिनों में सीमा पर पाकिस्तान से तनातनी काफी बढ़ गई है।