J-K: पाक ने तंगधार-सुंदरबनी में किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद, पाक के दो जवान मारे गए

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी और तंगधार-केरन सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। पाक की ओर से हुई गोलाबारी में सेना का जवान शहीद हो गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए। पाक की तरफ से हुए सीजफायर उल्लंघन के बाद दोनों ओर से भारी मात्रा गोले दागे गए।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तंगधार-केरन सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए हैं। वहीं 34 वर्षीय भारतीय जवान नाइक कृष्ण लाल सुंदरबनी सेक्टर में शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें- J-K: पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बंद कराए गए स्कूल

पाकिस्तान ने आज दोपहर एक बजे के आसपास केरन और माछिल सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान नायक कृष्ण लाल शहीद हो गए। साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि नाइक कृष्ण लाल एक बहादुर सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका आभारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्‍लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल

मालूम हो कि 22 जुलाई को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद हो गया था, जबकि 20 जुलाई को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की एक अन्य घटना में एक असैन्य नागरिक घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत मार गिराए दो आतंकी, PAK ने माछिल में की गोलीबारी, जवान शहीद