J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत मार गिराए दो आतंकी, PAK ने माछिल में की गोलीबारी, जवान शहीद

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलो ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी भी शामिल है। सके साथ उसका एक स्थानीय सहयोगी भी मारा गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खूफिया तंत्रों से दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बोना बाजार इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल

आतंकियों की इस गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं मारे गए आतंकियों की शिनाख्‍त नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वहीं दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। कुपवाड़ा में आज सुबह पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी की गई। सीमा पर अचानक हुई इस गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के पांच जवान शहीद, तीन घायल, एक आतंकी ढ़ेर