शिक्षकों के सम्‍मेलन में पुरानी पेंशन समेंत उठीं ये मांगें, बोले संघ अध्‍यक्ष, संघर्ष के लिए रहें तैयार

शिक्षक संघ
शिक्षक संघ सम्मेलन में मौजूद विभिन्न जनपदों से आए शिक्षक व शिक्षिकाएं।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अधिकांश शिक्षकों की नजरें अब पुरानी पेंशन बहाली पर लगी है। अगर पुरानी पेंशन फिर से हासिल करना है तो संघर्ष के लिए तैयार रहें। ये बातें शनिवार को कैसरबाग स्थित गांधी भवन में आयोजित उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय सम्‍मेलन व संगोष्‍ठी में मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष व नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।

शिक्षकों के संघर्ष के महत्‍व पर आगे बोलते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि संगठन ने संघर्ष कर के ही पहले वेतन वितरण अधिनियम लागू करा शिक्षकों को सरकार से वेतन भुगतान सुनिशित कराया और फिर संघर्ष करने के बाद ही शिक्षकों की पेंशन योजना सरकार द्वारा लागू की गयी।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

वहीं वित्‍तविहीन शिक्षकों की समस्‍याओं पर बात करते हुए अध्‍यक्ष ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को न सिर्फ पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाया जाएगा, बल्कि उनका समान वेतनमान लागू कराया जाएगा। वित्‍तविहीन शिक्षकों की इस लड़ाई के लिए फिर चाहे कितना ही संघर्ष क्‍यों न करना पड़े। इसके अलावा शिक्षकों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने के लिए भी आवश्यकता पड़ने पर संघर्ष किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एस्‍मा भी नहीं रोक पाई महाहड़ताल, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने ठप किया काम

शिक्षकों को संबोधित कर ओम प्रकाश शर्मा आगे बोले कि व्यवसायिक विशिष्ट अतिथियों और कंप्‍यूटर शिक्षकों को भी पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा और समान वेतन दिलाए जाने पर विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही कोर्ट के आदेशों से वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षकों को विनियमित कराये जाने के प्रयासों के संबंध में भी सम्‍मेलन में मौजूद शिक्षकों को जानकारी दीं।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्‍याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां

शिक्षक संघ
मंच पर मौजूद शिक्षक संघ के नेतागण।

आज सम्‍मेलन में संघटन मंत्री आरपी मिश्र ने शिक्षकों की समस्‍याओं से जुड़े दस प्रस्तावों को भी रखा, जिसें सर्वसम्मति से पारित किया गया। डॉ. आरपी मिश्र एवं मंडलीय मंत्री डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि सम्मेलन को शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन, सुरे कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इन्द्रासन सिंह, पूर्व एमएलसी डॉ. उपाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

शिक्षक संघ
सम्मेलन में मौजूद विभिन्न जनपदों से आए शिक्षक।

इस दौरान लखनऊ, रायबेरली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, उन्नाव, बाराबंकी एवं प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों समेत हजारों शिक्षक मौजूद रहें। संचालन मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र ने किया।

यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने विधानसभा घेरकर की नारेबाजी, डिप्टी CM ने बुलाई आपात बैठक