शिक्षकों के चयन के लिए नये शिक्षा आयोग का किया जायेगा गठन

शिक्षा आयोग
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते दिनेश शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उच्च, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के चयन के लिए नये शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा। डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन के कक्ष संख्‍या 80 में नये शिक्षा आयोग के लिए गठित समिति द्वारा उत्‍तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग विधेयक 2019 के ड्राफ्ट के प्रस्तवों पर विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिये जाने के लिए बैठक की गयी।

यह भी पढ़ें- बस्ती: प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया अक्‍टूबर से होगी शुरु

बैठक में आज उप मुख्‍यमंत्री ने आयोग के गठन के संबंध में अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही आयोग की संरचना एवं रूपरेखा के बारे में भी सभी बिंदुओं पर आज बैठक में विचार किया गया।

नये शिक्षा आयोग के गठन के लिए तीनों विभागों में प्रचलित वर्तमान चयन व्यवस्था का समुचित अध्ययन एवं अनुशीलन करने तथा नये शिक्षा आयोग का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए इससे पहले समिति का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM के निर्देश पर हरकत में आया माध्यमिक शिक्षा विभाग 15 अक्‍टूबर तक शिक्षकों की इन समस्‍याओं को करेगा हल

बैठक में डिप्‍टी सीएम के अलावा मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा  रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, संयुक्‍त सचिव जयशंकर दूबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।