आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षकों की ओर से तमाम शिकायतें सामने आने के बाद शनिवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रदेश के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को निश्चित समयावधि में शिकायतें प्राप्त कर निस्तारित करेगा, जिससे शिक्षकों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की तरफ से भी आज विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामंत्री की चेतावनी, अनियमितता मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई, अध्यापकों की उपस्थिति जांचने के साथ ही दिए ये निर्देश
वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि प्रदेश के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति, विनियमितीकरण, वरिष्ठता निर्धारण, चयन वेतनमान, अवशेष, जीपीएफ भुगता तथा मातृत्व एवं बाल्य देखभाल अवकाश आदि से संबंधित शिकायतों को 15 सितंबर तक प्राप्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों से बोले, डिप्टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी
इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को ये भी मीडिया से दावा किया कि अगामी 15 सितंबर तक प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संबंधित मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 15 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा। शिकायतों से संबंधित विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।