नई पेंशन के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन कर रेल कर्मियों ने कहा, “जो OPS की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा”

पुरानी पेंशन की बहाली
प्रदर्शन में पहुंचे यूनियन के पदाधिकारी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उत्तर रेलवे मुख्यालय हजरतगंज में किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के नई पेंशन स्‍कीन व निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों ने हुंकार भरी। लखनऊ मंडल की 19 शाखाओं के हजारों कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

इसके लिए शुक्रवार को हजारों की संख्या में रेलवे कर्मचारी डीआरएम कार्यालय पहुंचे और केन्द्र सरकार के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। एनपीएस का विरोध करते हुए कर्मचारियों का कहना था कि जो ओपीएस की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। दरअसल उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों के हित में मांग करता आ रहा है।

यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों ने भरी लखनऊ में हुंकार

इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के निजीकरण और निगमीकरण का विरोध जताया। मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने कहा कि सरकार हिटलर शाही नीति से रेलवे में अप्रजातांत्रिक, असंवैधानिक और अनियमित आदेश जारी कर लाखों कर्मचारियों को लगातार दबाव बनाकर नियमों के विरुद्ध कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें- RBI का दावा, पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने से बढ़ सकती है राज्यों की परेशानी