J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के पांच जवान शहीद, तीन घायल, एक आतंकी ढ़ेर

अल-बद्र
(फाइल फोटो)।

आरयू वेब टीम। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी भी शुरू हो गई। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अनंतनाग के केपी रोड पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ऑटोमेटिक राइफल से हमला किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड भी फेंके। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में अनंतनाग पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरशद अहमद और सीआरपीएफ के तीन जवानों को भी गोली लगी है। एसएचओ को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। जबकि हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए दो आतंकी

मालूम हो कि वहीं मंगलवार को घाटी में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनमें अंसार गज्वा-तुल-हिंद (एजीएच) के दो आतंकी थे। तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया, निषेधज्ञा लागू