आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा, शोपियां में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग घायल हो गए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने जेनपोरा समेत शोपियां के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जेनपोरा इलाके में लश्कर और हिज्बुल के आतंकी भोर में एक जगह जमा होकर बैठक करेंगे और किसी बड़ी साजिश को अंतिम रुप देने वाले हैं। जिसके बाद सेना की 44 आरआर,राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आज तड़के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें- शोपियां: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुरहान ग्रुप के कमांडर समेत तीन आतंकी किए ढेर, जवान घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों ने जेनपोरा में द्रगड़ व सुगन इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए धीरे-धीरे अपना घेरा तंग किया। इसी दौरान एक बाग में छिपे आतंकियों ने जवानों को देख लिया और उन्होंने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां एक बाग में गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव व उनके हथियार मिले। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक,आतंकियों की संख्या चार से पांच थी। इनमें से तीन मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे हैं।