J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए दो आतंकी

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के बागेदंर मोहल्ले में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से काफी गोलीबारी हुई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसी की ओर से अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के बागेदंर मोहल्ले में कुछ आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की तीन आरआर और एसओजी ने संयुक्‍त ऑपरेशन के तहत पूरे इलाके को घेर कर चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- J-K में पकड़ा गया पाक का आतंकवादी, 2017 में घुसपैठ कर आया था भारत

जिससे खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई में दो आतंकी को मार गिराया, हालांकि इसमें सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- J-K: पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन, गोलाबारी में एक जवान शहीद, आठ घायल

आतंकियों के शव को सुरक्षाबलों ने कब्‍जे में ले लिया है। जांच के बाद मारे गए की पहचान अनंतनाग के बिजबेहरा के बागेदंर मोहल्ले के सफदर अमीन भट और डॉ. बुरहान अहमद गनी के रूप में हुई है। इनके पास से एक एके राइफल और एक एसएलआर बरामद हुआ है। दोनों हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन से संबंधित थे।

मालूम हो कि इससे पहले 20 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। सोपोर के वाटरगाम में एक आतंकी को मार गिराया गया था। वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- J-K: इस्तीफा देकर IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल ने की अपनी पार्टी JKPM की घोषणा