J-K: इस्तीफा देकर IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल ने की अपनी पार्टी JKPM की घोषणा

जेकेपीएम
शाह फैसल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों मेधावी छात्रों का सपना माने जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की नौकरी से इस्तीफा देकर सनसनी मचाने वाले शाह फैसल ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जेकेपीएम का रविवार को ऐलान किया है। शाह फैसल की ओर से बनाई गई पार्टी का नाम जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) रखा गया है और आज औपचारिक रूप से इसके गठन की घोषणा की गई है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद समेत कई लोगों ने पार्टी जॉइन की है।

यह भी पढ़ें- महबूबा की BJP को धमकी, PDP तोड़ने की कोशिश की तो नतीजे होंगे खतरनाक

यहां बता दें कि 2009 में कश्मीर से यूपीएससी टॉपर रहे फैसल ने इसी साल जनवरी में कश्मीर में मुस्लिमों की ‘हत्या’ के विरोध में आइएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर आरबीआइ, सीबीआइ और एनआइए जैसी एजेंसियों को तबाह करने का भी आरोप लगाया था।

उन्‍होंने इसी के साथ आइएएस की नौकरी छोड़ दी थी। जिसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थीं। तब से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि फैसल घाटी की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्‍मीर: महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने का किया दावा, राज्यपाल ने भंग की विधानसभा

आइएएस छोड़ने के बाद से ही शाह फैसल जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह लोगों से और खासकर युवाओं से संवाद कर रहे थे। शाह फैसल ने लोगों से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति की समर्थन करने की भी अपील की थी। अपनी इस मुहिम के लिए उन्होंने एक क्राउड फंडिंग अभियान भी शुरू किया था।

यह भी पढ़ें- J-K: अनुच्‍छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 19 जनवरी तक टली, इस वजह से लिया गया फैसला