J-K: कुलगाम में आतंकियों ने कि BJP सरपंच की गोली मारकर हत्या

सज्जाद अहमद खांडे
भाजपा सरपंच को अस्पताल ले जाते लोग।

आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में गुरुवार को आतंकियों ने भाजपा सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच की पहचान सज्जाद अहमद खांडे के रूप में की गई है। आतंकवादियों के हमले के बाद वह गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आतकंवादियों ने सज्जाद को कुलगाम जिले के वेस्सु स्थित घर के बाहर खड़े थे, जब आतंकियों ने उन्‍हें एक के बाद एक पांच गोलियां मारी। घायल हालात में उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

सज्जाद कुलगाम जिला भाजपा के उपाध्यक्ष थे। इस हत्या को किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। जम्मू- कश्मीर पुलिस की तरफ से भी इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

बता दें कि कश्मीर में राजनीतिक कार्यकताओं और पंचायत के सदस्यों को आतंकवादी अपना निशाना बनाते जा रहे हैं। कश्मीर घाटी में 48 घंटे के अंदर सरपंच पर हमले का यह दूसरा मामला है। इससे पहले चार अगस्त की शाम को कुलगाम जिले के मीरबाजार के अखरान इलाके में पंच पीर आरिफ अहमद शाह पर आतंकियों ने हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर जिले के भाजपा नेता और पार्टी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष वसीम बारी को आतंकवादियों ने मार दिया था।

यह भी पढ़ें-JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल