अहमदाबाद के COVID हॉस्पिटल में आग के चलते जान गंवाने वालों के परिजनों को PM मोदी की ओर से दिए जाएंगें दो-दो लाख

कोविड-19 अस्पताल में आग
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।

आरयू वेब टीम। गुजरात के अहमदाबाद में आज कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही पीएम ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए अनुग्रह राशि कि घोषणा की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “अहमदाबाद के अस्पताल में घटी आग की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द ठीक हों। सीएम विजय रूपाणी और मेयर से स्थिति के बारे में बात की है। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”

वहीं प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। आग लगने से जो लोग घायल हुए हैं उन लोगों को 50,000 रुपए दिया जाएगा।

दूसरी ओर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी हादसे में जान गंवाने वाले  प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद के नवरंगपुरा में गुरुवार तड़के एक कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई। इस अग्निकांड में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले सभी मरीज कोविड पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय करीब 50 कोरोना मरीजों का इस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अहमदाबाद फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि “श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती आठ कोरोनो वायरस मरीजों की इस हादसे में मौत हो गई है।” उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- गुजरात के अस्‍पताल में आग लगने से तीन महिलाओं समेंत कोरोना के आठ संक्रमितों की दर्दनाक मौत