मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के लिए मेरठ पहुंचे सुरेश खन्‍ना, गंदगी देख हॉस्पिटल प्रशासन पर भड़के

मेरठ मेडिकल कॉलेज
निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से बात करते सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/मेरठ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्‍ना मेरठ मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां निरीक्षण के कारण अव्‍यवस्‍था देखकर योगी के मंत्री का पारा हाई हो गया। उन्‍होंने हॉस्पिटल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई।

योगी सरकार के मंत्री जब आज लाला लाजपत रॉय मेडिकल कॉलेज, मेरठ का निरीक्षण करने पहुंचे, तो प्रशासन को अंदाजा भी नहीं था कि मंत्री अस्पताल के टॉयलेट का भी निरीक्षण कर सकते हैं। जैसे ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना टॉयलेट के अंदर दाखिल हुए उन्हें अंधेरा दिखा। टॉयलेट में सिर्फ एक लाइट किसी तरह बाद में जली।

टॉयलेट की ट्यूबलाइट फ्यूज देखकर भड़के मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब सरकार पैसा देती है तो टॉयलेट में साबुन क्यों नहीं है। उन्होंने टॉयलेट में फिनायल की गोली न होने पर भी नाराजगी जताई।’ यही नहीं अस्पताल में पसरी गंदगी को लेकर भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को फटकार लगाई। साथ ही खामियों को जल्‍द से जल्‍द दूर करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने सिविल अस्‍पताल का औचक निरीक्षण कर लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा, दिए निर्देश

मंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के साथ-साथ अन्य मरीजों के इलाज में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने रजिस्टर भी चेक किया और ओपीडी में कम मरीज की संख्या होने पर कहा कि ये गलत है। ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज हो।

इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से बात की। उन्होंने मरीजों को दिया जाने वाला खाना चेक किया। साथ ही मंत्री ने मरीजों को दिया जाने वाले नाश्ते और खाने का मेन्यू भी पूछा। मंत्री ने मरीजों से ये भी पूछा कि क्या डॉक्टर राउंड पर आते हैं या नहीं, हालांकि मरीजों ने बताया कि डॉक्टर राउंड पर आते हैं।

यह भी पढ़ें- #Lockdown4: लोहिया अस्‍पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे CM योगी, अव्‍यवस्‍था देख जाहिर की नाराजगी