#Lockdown4: लोहिया अस्‍पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे CM योगी, अव्‍यवस्‍था देख जाहिर की नाराजगी

लोहिया अस्‍पताल
निरीक्षण के दौरान लोगों से बात करते मुख्यमंत्री योगी साथ में सुरेश खन्ना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां योगी ने हॉस्पिटल ब्लॉक की इमरजेंसी का जायजा लिया। जहां बड़े पैमाने पर अव्यवस्था नजर आई, जिसे देखकर मुख्‍यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने जल्‍द से जल्‍द अव्‍यवस्‍थाओं को दूर करने का निर्देश दिया।

मुख्‍यमंत्री आज सुबह लोहिया हॉस्पिटल ब्लॉक की इमरजेंसी पहुंचे। सबसे पहले वह स्त्री रोग विभाग की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां इलाज की व्यवस्थाओं को देखा और मरीजों से भी बात की। वहीं इमरजेंसी के बाहर तीमारदारों की भीड़ लगी थी। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम ने संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी को भीड़ पर नियंत्रण के निर्देश दिए और कहा कि इमरजेंसी व अस्पताल में मरीजों के साथ कम से कम तीमारदार रहे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस नियम को सख्ती से पालन कराएं।

इसके बाद मुख्यमंत्री जनरल इमरजेंसी में पहुंचे। इलाज की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न हो। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की उपलब्धता हर वक्त बनी रहे। उन्होंने इमरजेंसी में डॉक्टर बढ़ाने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें- मजदूर दिवस पर CM योगी का श्रमिकों को संदेश, धैर्य के सामनें सृष्टि की सभी आपदाएं हुई नतमस्तक

इसके अलावा जनरल इमरजेंसी के सामने स्ट्रेचर पर गद्दे तो पड़े थे पर उनमें चादरें नहीं बिछी थी। ये देखकर योगी ने इस पर आपत्ति जताई। इस पर निदेशक ने बताया कि स्ट्रेचर से मरीजों को टायज वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। दोबारा स्ट्रेचर को सैनिटाइज किया जाता है। ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से मरीजों को बचाया जा सके। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।

ये निर्देश दिए

-इमरजेंसी में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए। जब इमरजेंसी में ज्यादा डॉक्टर तैनात होंगे तो मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिलेगा। इलाज का इंतजार कम होगा। भीड़ भी कम होगी।

-इमरजेंसी के बाहर भीड़ न एकत्र होने दे।

-सभी बेड व स्ट्रेचर पर गद्दे, साफ-सुथरी चादरें बिछाई जाएं।

-इमरजेंसी के बाहर तीमारदारों की भीड़ न लगने दें।

-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें- मजदूर दिवस पर CM योगी का श्रमिकों को संदेश, धैर्य के सामनें सृष्टि की सभी आपदाएं हुई नतमस्तक