ADG कानून-व्‍यवस्‍था, ADG मेरठ व IG लखनऊ समेत दस IPS अफसरों का तबादला

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही योगी सरकार ने मंगलवार को एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था पीवी रमाशास्‍त्री समेत दस आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। सरकार ने अब एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्‍हें एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी सौंपी है। वहीं पीवी रमाशास्‍त्री को एडीजी सतर्कता अधिष्‍ठान के पद पर भेजा गया है।

प्रशांत कुमार के बाद एडीजी मेरठ जोन प्रतीक्षरत आइपीएस अफसर राजीव सब्‍बरवाल को बनाया गया है, जबकि आइजी पीटीएस मेरठ के पद पर तैनात रहीं लक्ष्‍मी सिंह को आइजी लखनऊ रेंज की जिम्‍मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें- कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, जंगलराज में अपराधियों के हौसले बुलंद

आइजी लखनऊ के पद पर तैनात रहे एसके भगत को शासन के गृह विभाग में सचिव की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी मिली है। वहीं लखनऊ पीएसी में बतौर एडीजी के पद तैनात रहे बीके सिंह को एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है, जबकि एडीजी विमेन पावर लाइन अंजू गुप्‍ता को अब लखनऊ से एडीजी पीटीएस के पद पर मेरठ भेज गया है।

यह भी पढ़ें- आगरा समेत मेरठ व कानपुर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब सीएम योगी ने वरिष्‍ठ IAS व IPS अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी

इसके अलावा एडीजी सुरक्षा दिपेश जुनेजा को एडीजी कर्मिक, जबकि यहां अब तक तैनात रहे एलवी एण्‍टनी को एडीजी सीबीसीआइडी की जिम्‍मेदारी मिली है। प्रतीक्षारत नीरा रावत को एडीजी विमेन पावर लाइन बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्‍यों की बेरहमी से हत्‍याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें